Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiचोरी की बकरियों से लदी कार छोडकर फरार हुए चोर, लगा था...

चोरी की बकरियों से लदी कार छोडकर फरार हुए चोर, लगा था भाजपा का झंडा

चोरी की बकरियों से लदी कार छोडकर फरार हुए चोर, लगा था भाजपा का झंड
अवधनामा संवाददता
सुबेहा बाराबंकी।  शुक्रवार की रात भाजपा झंडा लगी कार से बकरी चुराकर भाग रहे चोर डायल 112 पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। हालांकि चोर बकरियो से लदी आल्टो कार छोड गये। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर आधा दर्जन से अधिक बकरियां उनके स्वामियो के सुपुर्द कर दिया। पुलिस अब फरार अज्ञात चोरो की तलाश मे जुट गयी है।

जानकारी के अनुसार बीती रात सुबेहा थाना क्षेत्र त्रिमहनपुरवा मजरे मन्गौवा गांव निवासी साहब प्रसाद पुत्र राम पाल की दरवाजे के सामने बंधी दो बकरिया, ग्राम गेरावा गांव के दिनेश की 5 बकरियां चोरी से खोल ली गई। अज्ञात चोर भाजपा झंडा लगी आल्टो कार यू पी 32 सी एस 7819 पर लादकर भागने लगे। इसी बीच जानकारी होते ही ग्रामीणो ने तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी। ड्यूटी पर तैनात एसआई हीरा लाल, कान्स्टेबल पीर अली चालक रमेश कुमार सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुच गये और भाग रहे वाहन का पीछा करना शुरू किया लेकिन शातिर चोर पुलिस को चकमा देते हुए बकरियो से लदी कार हैदरगढ शुकुलबाजार रोड स्थित शतबर पुर पेट्रोल पम्प के समीप छोडकर फरार हो गये। पुलिस ने गाड़ी पर लदी चोरी की गयी बकरियों को उनके स्वामियो की सुपुर्द कर दिया। वाहन को कब्जे मे लेकर पुलिस अज्ञात चोर की तलाश मे जुट गयी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला संज्ञान मे आया है, कार्यवाही की जा रही है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular