अवधनामा संवाददाता
जमवारा व भवई गांव में किया बेसलाइन सर्वे
नरैनी व महुआ ब्लॉक के 15 गांव में चलेगा कार्यक्रम
वनांगना व सहयोग संस्था मिलकर चलाएगी कार्यक्रम
बांदा। जनपद के नरैनी व महुआ ब्लाक के 15 गांव में 13 से 17 वर्ष उम्र के किशोर व किशोरियों और 18 से 25 वर्ष तक के युवक और युवतियों के साथ वनागंना संस्था द्वारा तरंग ’मेरी उड़ान’ कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके माध्यम से संवैधानिक मूल्य, प्रजन्न स्वास्थ्य, जेन्डर, डिजिटल की दुनिया की समझ बनाने का काम होगा। लखनऊ से आई टीम ने जमवारा और भवई दो दिवसीय भ्रमण कर लोगों से जानकारी ली।
शबीना मुमताज ने बताया कि लखनऊ से आई सहयोगी संस्था कि आराधना और प्रांजलि ने 11व 12 जुलाई को जमवारा और भवाई गावं में बेसलाइन सर्वे किया। नरैनी स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. पंकज से मिलकर क्षेत्र में चल रहे प्रजनन स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके अलावा अभिभावक कल्ली, शबीना, अच्छे लाल से लड़कियों और लड़को ब्की शिक्षा और स्वास्थ्य पर बातचीत की कि अगर लड़कियों और लड़को को प्रजनन से संबंधित कोई जानकारी लेना होता है तो आप कहाँ लेकर जाते है। भवाई जूनियर विद्यालय प्रधानाध्यापक ऊषा पाठक से आरबीएस के टीम का निरीक्षण की जानकारी लेते हुए चर्चा की गई। जमवारा गांव की आशा कार्यकर्ता महमूदा भवाई गांव , आंगनबाड़ी नगमा निशाद,
भवाई प्रधान फरजंद खान से बातचीत हुई। टीम में वानंगाना से शोभा देवी, नत्थू पटेल शबीना मुमताज़ शामिल रहे।