अवधनामा संवाददाता
जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में अच्छा कार्य होने पर डेनमार्क की टीम ने योजना की सराहना की
हमीरपुर : दिनांक 17 /5/2013 को डेनमार्क एम्बेसी व युनोपस की संयुक्त टीम ने कुरारा ब्लॉक के देवीगंज में भ्रमण कर जल जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यो तथा युनोपस द्वारा मॉडल गांव बनाने हेतु गांव में की जा रही गतिविधियो का अवलोकन किया, तत्पश्चात कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी डॉ चंद्रभूषण की अध्यक्षता में बैठक की।
डेनमार्क एंबेसी की टीम ने जल जीवन मिशन के लाभार्थियों / लोगों से बातचीत कर फीडबैक लिया तथा इस योजना के तहत लोगों के जीवन में किस प्रकार से परिवर्तन हुआ? इस पर ग्रामीणों से बातचीत की। जिस पर लोगों द्वारा अच्छा फीडबैक दिया गया। डेनमार्क की टीम ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत टंकी के निर्माण कार्य एवं इसके अंतर्गत अन्य कार्यों का अवलोकन किया जिसमे टीम को कार्य संतोषजनक मिला तथा डेनमार्क की टीम ने जल जीवन मिशन में अच्छा कार्य होने की सराहना की।
टीम में रॉयल डेनिस एम्बसी से निन्ना कट्रीन होल्म सेंडन डेस्क अफसर , कैस्पर नोनबो मलयाड (सेक्टर कौंसलर ), जयदेव जोशी प्रोग्राम ऑफिसर , विनोद मिश्रा कंट्री मैनेजर यूनोप्स, जोझांग एलियस क्वीन प्रोग्राम मल्टी कंट्री ऑफिसर व यूनोप्स टीम ने सबसे पहले देवीगंज गांव में जल गुणवत्ता परीक्षण, ग्राम में पेयजल स्वच्छता समिति के कार्यो के बारे में जानकारी ली तथा गांव में कराये गए नल कनेक्शन के बारे में लोगों से पूछा जिसपर लोगों ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्रियान्वित हो रहे कार्यों की सराहना की इसके बाद टीम ने जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों के बारे बताया की जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद- हमीरपुर में परियोजनाएं क्रमश पत्योरा डांडा ग्राम समूह ( सतही आधारित) व हरौलीपुर ग्राम समूह ( सतही आधारित ) / (भूजल आधारित) निर्माणाधीन हैं। इन दोनों परियोजनाओं के अन्तर्गत 2 इन्टेक वेल 2 डब्लू०टी०पी०, 16 नग सी0डब्लू0आर0, 176 नग अवर जलाशय, 2468.489 किमी वितरण प्रणाली / राइजिंग मेन, 111080 कियाशील गृह नल संयोजन प्रस्तावित है। जिसके सापेक्ष कमशः हरौलीपुर व पत्योरा डांडा के इन्टेक वेल तथा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चूका है। 88 नग अवर जलशय, 2439.67 किमी पाइप बिछाने का कार्य, 105668 नग गृह नल संयोजन तथा 113 राजस्व ग्रामों में सी सी रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण किया जा चूका है। उक्त परियोजना के पूर्ण होने से 355 राजस्व ग्रामों की 644260 जनसंख्या लाभान्वित होगी। साथ ही अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे ) राजेश कुमार यादव ने जनपद में सेक्टर पार्टनर के रूप में कार्य कर रही यूनोप्स की गतिविधियों का विस्तार से जानकारी दी।
डेनमार्क की टीम ने जिलाधिकारी से जनपद में किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की जल तथा जीवन के अंतर्गत निर्माण कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। बैठक में दिल्ली टीम से भरत पटवाल, माधुरी, ग्रेस, यूनोप्स के जिला सलाहकार सिध्दगोपाल त्रिवेदी, रंजना सिंह, देवेंद्र गांधी, बिष्नु त्रिपाठी, और जल निगम (ग्रामीण), पी एम सी (हमीरपुर) तथा अन्य ब्लाक और जिला स्तरीय अधिकारियो ने प्रतिभाग किया।