अंबेडकरनगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भेजे जाने का कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही फार्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य करीब एक लाख बढ़ा दिया गया है। अचानक लक्ष्य बढ़ने से विभागीय अफसर परेशान हैं और इसके लिए मंथन का दौर शुरू किया गया है। फार्मर रजिस्ट्री में बाधा बन रही नेटवर्क की समस्या से निपटने के लिए भी प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त 3,67,827 किसानों को गई थी। इनकी फार्मर रजिस्ट्री प्राथमिकता पर कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन करीब डेढ़ माह बीतने के बाद भी अब तक 1,45,040 ही पंजीकरण किए जा सके हैं। शनिवार-रविवार को पोर्टल पर यह लक्ष्य बढ़ाकर 4.61 लाख कर दिया गया है। माना जा रहा है कि आज तक जितने भी लोगों को सम्मान निधि की किस्त गई है, उनका भी डेटा अपलोड कर दिया गया है। अचानक लक्ष्य बढ़ने के चलते अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। इसको लेकर सोमवार को उपनिदेशक कृषि डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने डीएम अविनाश सिंह से मुलाकात कर चर्चा की।डीएम ने निर्देश दिए हैं कि फार्मर रजिस्ट्री का सर्वर दिन में ठीक नहीं चल रहा है तो सुबह व रात में जनसुविधा केंद्र खोले जाएं। किसानों को सेल्फ मोड में पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया जाए। उधर, 19वीं किस्त के लिए 3,86,500 किसानों का डेटा सत्यापित कर दिया गया है। उपनिदेशक ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री मिशन मोड पर कराई जा रही हैं। किसानों का डेटा भेज दिया गया है। आगे की रणनीति तैयार की जा रही है।
फार्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य 3.67 लाख से बढ़कर 4.61 लाख हुआ
Also read