महोबा। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिले के थाना कुलपहाड़ एवं थाना महोबकंठ में पहुंचकर जनसुनवाई दौरान क्षेत्र से आये फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए। संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिले में कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 7 शिकायतें राजस्व से सम्बन्धित व 03 शिकायत पुलिस से सम्बन्धित पायी गई।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी फरियादियों को उनकी समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र समाधान के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने मौके पर ही राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर मौके पर भेजकर प्राप्त शिकायतों के शत.प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण और निष्पक्ष तरीके से निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य जनसामान्य की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनकर पारदर्शी, त्वरित एवं न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित करना है। जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर अपने.अपने थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया।