अवधनामा संवाददाता
चुनाव संचालन समिति की हुई बैठक
कुशीनगर। बुधवार को पडरौना विकास खण्ड सभागार में भारतीय जनता पार्टी की पडरौना नगर पालिका परिषद चुनाव संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें आगामी नगर निकाय चुनाव व डाटा प्रबन्धन की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा किया गया और निकाय चुनाव जीतने की रूप रेखा बनाई गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष व पडरौना नगर पालिका परिषद के चुनाव संयोजक विजय कुमार शुक्ल ने कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति नीति पर चलते हुए चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया और कहा कि बूथ जितना मजबूत होगा, उतना ही संगठन के लिए अच्छा रहेगा। उन्होंने सभी वार्डों और बूथों की संचालन समिति की नियमित बैठक आयोजित करने पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक वार्ड का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर आईटी और सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाए तथा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मोदी एवं योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर संपर्क अभियान के माध्यम से तेजी से जनता तक पहुँचायें। जिला मंत्री व डाटा प्रबन्धन के जिला संयोजक विवेकानंद शुक्ल ने डाटा प्रबन्धन की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए बताया कि 22 से 28 फरवरी तक सभी 432 शक्ति केंद्रों पर डाटा प्रबन्धन कार्यशाला आयोजित किया जाएगा। बैठक को श्याम मुरली मनोहर मिश्र और एडवोकेट किशोर यादव और नमो नारायण मौर्य ने भी सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष प्रमोद साहा और संचालन मण्डल महामंत्री देवेश मिश्र ने किया।