शाजापुर के माकडोंन में फिर से स्थापित की जाये लौह पुरुष की प्रतिमा

0
134

अवधनामा संवाददाता

अपना दल एस ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

ललितपुर। मध्य प्रदेश के जिला शाजापुर के माकड़ोंन चौराहा पर एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों ने खंडित विखंडित किया। इसके विरोध प्रदर्शन में जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रीय महासचिव अपना दल एस अर्चना पटेल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए पार्टी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया। जिसमें लौह पुरुष पटेल की प्रतिमा को फिर से स्थापित कराने का आवाहन किया एवं दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने का आग्रह किया। जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति किसी भी महान व्यक्तित्व के साथ ना हो। सरदार बल्लभ भाई पटेल देश की धरोहर हैं। इसलिए उनकी सुरक्षा और संरक्षा करना सरकार का कार्य है। राज्यपाल से आह्वान किया गया कि उक्त दूषित मानसिकता के लोग जो देश की अखंडता एवं सौहार्द को बिगाडऩा चाहते है। ऐसे दोषियों पर कार्यवाही कराकर भारत रत्न प्राप्त सरदार पटेल का सम्मान रखें। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव अर्चना पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन सैनी, प्रदेश सचिव ज्वाला पटेल, जिला महासचिव राजेंद्र सिंह यादव, प्रदेश महासचिव एससीएसटी मंच रामगुलाम श्रीवास, जिलाध्यक्ष एससी एसटी मंच देवेंद्र कुमार, संतोष सिंह पटेल, देवेंद्र पटेल, ऋषिराज पटेल, भारत कोरी, शैलेश पटेल, राजेश पटेल, रामेश्वर पटेल, सुजान सिंह पटेल, उदल सिंह पटेल, आनंद पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन सैनी ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here