अवधनामा संवाददाता
नगर निगम जिला चिकित्सालय में लगे
वाटर कूलर दे रहे हैं गर्म पानी तीमारदार व राहगीर परेशान
अयोध्या। राजकीय वाहन चालक संघ चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण जिला चिकित्सालय अयोध्या राजकीय चालक संघ के स्टाफ रूम की लैट्रिन में स्टाफ रूम के पीछे से गंदा पानी के आने से लैट्रिन की सीट में गंदा कचरा जम गया है जिला चिकित्सालय जिससे वाहन चालक को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और वाहन संचालक संघ के कर्मचारियों द्वारा इसकी शिकायत जिला मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अयोध्या को दी गई थी। जिला अस्पताल के प्रांगण में वाटर कूलर सप्लाई लगाई गई है वाटर कूलर सप्लाई में पानी ही नहीं आ रहा है जिससे मरीजों और तीमारदार को पीने का पानी ठंडा मशीन से लेने में बड़ी परेशानी हो रही है वहीं नगर निगम नगर निगम द्वारा लगाया गया वाटर कूलर पराग डेयरी के बगल रिकाबगंज अयोध्या में पीने का पानी मशीन लगा है वह भी गर्म पानी ही मशीन से निकल रहा है इस गर्मी में नगर निगम की लापरवाही और जिला चिकित्सालय की लापरवाही साफ दर्शा रही है की कि भाजपा सरकार में नगर निगम का निर्माण कार्य कुशलता झूठा साबित हो रहा है निगम व चिकित्सालय के अधिकारियों की ईश्वर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जहां पर हजारो की संख्या में लोग आते जाते रहते हैं अपनी प्यास बुझाने के लिए 20 रुपए की पानी की बोतल खरीद कर अपनी प्यास को बुझाते हैं तीमारदार और राहगीर ऐसे में निगम द्वारा लगाए गए जिला के चिकित्सालय में लगाएंगे वाटर कूलर और सड़क पर नगर निगम द्वारा लगाए गए वाटर कूलर वाटर कूलर मानो जैसे हाथी के दांत जैसे हैं खाने के और दिखाने के और नगर निगम और जिला चिकित्सालय अयोध्या दोनों एक प्रारूप बनकर रह गया है।