दुकानदारी का सामान लेने जा रहे छोटे दुकानदार को टप्पेबाजों ने दबोचकर मारपीट कर छीनी नगदी

0
113

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। शहरी इलाके में रहने वाले एक छोटे दुकानदार को कुछ टप्पेबाजो ने मौका पाकर उस समय दबोच लिया, जब वह ट्रेन से पैसा लेकर दिल्ली सामान खरीदने के लिए जा रहा था। पैसे लेकर दिल्ली जाने की बात की जानकारी जैसे ही टप्पेबाजो को हुई, वैसे ही उन्होंने रेलवे स्टेशन इलाके में नाकाबंदी कर उसे दबोच लिया और उसके साथ गाली गलौज कर जमकर मारपीट की। टप्पेवाजों ने दुकानदार को इतना मारा कि वह लहूलुहान होकर मरणासन्न हालत में जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। जिसके बाद टप्पेबाज उसकी रकम छीन कर कर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए। गंभीर हालत में उसके परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला गोविंद नगर में रहने वाले 26 बर्षीय नंदू कुशवाहा पुत्र कोमल कुशबाहा एक फुटपाथी दुकानदार है, जो फुटपाथ पर छोटे-छोटे सामानों की दुकान लगाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है। शनिवार को जब वह अपने साथ करीब 30,000 रुपये की रकम लेकर दिल्ली दुकानदारी का सामान खरीदने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह अपने घर से निकला वैसे ही उसके पीछे कुछ टप्पेबाज लग गए। जिसके बाद जब वह रेलवे स्टेशन के सुनसान इलाके में पहुंचा, तब वहां पर टप्पेबाजों ने उसे मौका पाकर दबोच लिया और उसके साथ जमकर लाठी और लोहे की रॉड से मारपीट की। इस तरह सरेआम की गई मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान अवस्था में बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा । जिसके बाद टप्पेवाज उसके बाद से 30000 की रकम छीन कर मौके से रफूचक्कर हो गए । इस घटना की जानकारी जैसे ही उसके परिजनों को हुई उन्होंने तत्काल उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। फिलहाल पीड़ित का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है और उसके परिजन उक्त मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने की बात कर रहे हैं।

इस मामले में मुहल्ला गोविंदनगर निवासी पीड़ित की मां ने गनेसी बाई ने बताया कि उसका बेटा 30000 की रकम लेकर दिल्ली सामान खरीदने के लिए जा रहा था । तभी उसके बेटे पर एक चालक किस्म के बदमाश दीपू की नजर उस पर पड़ गई और वह अपने साथियों के साथ उसके पुत्र का पीछा करने लगा। जिसके बाद उसने उसके पुत्र को सुनसान इलाके में दबोच कर उसके साथ लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से जमकर मारपीट की और उसके पास से रकम छीन कर मौके से रफूचक्कर हो गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here