मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एनआईसी कार्यालय में सम्पन्न हुआ

0
227

 

 

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर :दिनांक 05.05.2024 को  प्रेक्षक  प्रियंका दास की अध्यक्षता में जनपद-हमीपुर में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एनआईसी कार्यालय में प्रातः 10.00 बजे सम्पन्न हुआ। मतदान कार्मिकों का उक्त रैण्डमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित ईपीडीएस साफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। निर्वाचन कराये जाने हेतु रिजर्व सहित 988 पीठासीन अधिकारी, 988 मतदान कार्मिक प्रथम, 988 मतदान कार्मिक द्वितीय, एवं 988 मतदान कार्मिक तृतीय चिन्हित किये गये हैं इस प्रकार कुल 3952 मतदान कार्मिक चिन्हित किये गये हैं। रैण्डमाइजेशन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी  चन्द्र शेखर शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी,  विजय शंकर तिवारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ0 नागेन्द्र नाथ यादव, , जिला विकास अधिकारी  ए0 के0 श्रीवास्तव सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here