इंटर में जिला टॉपर बने फैजान को विद्यालय ने 51 हजार रूपए दिया पुरस्कार

0
150

अवधनामा संवाददाता

जे पी इंटर कालेज कप्तानगंज का होनहार छात्र है फैजान

12वीं के सभी प्रकार की शुक्ल भी विद्यालय प्रबंधन ने किया रिफंड

कप्तानगंज, कुशीनगर। कप्तानगंज स्थित जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र फैजान अली अंसारी द्वारा यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट के परीक्षा में 97% अंक लाकर उत्तर प्रदेश में पांचवा और कुशीनगर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें 51000 रुपए की भारी भरकम धनराशि पुरस्कार स्वरूप दिया है। साथ ही उत्साहवर्धन के लिए फैजान अली अंसारी के कक्षा 12वीं के सभी प्रकार के शुल्क विद्यालय द्वारा रिफंड कर दिए गए हैं।

सोमवार को आयोजित विद्यालय के प्रार्थना सभा में सभी बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति में उन्हें यह पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गौड भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि फैजान अली अंसारी ने अपने परिश्रम और लगन का परिचय देते हुए ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने कहा कि फैजान अली अंसारी का प्रदर्शन निश्चित रूप से उत्कृष्ट है जिससे सीख लेकर अन्य विद्यार्थी भी इन्हीं की तरह का बेमिसाल प्रदर्शन कर सकते हैं। विद्यालय द्वारा दिया गया यह 51000 की धनराशि फैजान अली अंसारी के अग्रिम पढ़ाई में मददगार साबित होगा। इस अवसर पर विद्यालय की सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं के साथ विशंभर प्रसाद, अलियार अंसारी, इमदाद, जयराज सिंह, अजय खेतान, चंदन कुमार गौंड अनूप सिंह, सगीर अहमद, रणजीत सिंह, अखिलेश सिंह, महताब आलम, राम दरस शर्मा, प्रेम नारायण पांडेय, मुकेश कुमार, शैलेश, अमन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here