ठेकेदार द्वारा मजदूरों के साथ की गई बेरहमी से मारपीट, जान से मारने का प्रयास

0
106

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा हमीरपुर। बुण्देलखण्ड एक्सप्रेस वे में काम कर रहे मजदूरों को ठेकेदार सहित सहयोगियों और गार्डों ने लोहे के राड और लाठी डंडे से बेरहमी से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया इतना ही नहीं बंधक बनाकर पीटने के बाद पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी भी दी गई।
     कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खण्डेह निवासी शुभम यादव, इच्छा राम सैनी, सोनू सोनी और राजेंद्र सैनी ने कोतवाली में संयुक्त रूप से दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह लोग बुण्देलखण्ड एक्सप्रेस वे मे बहराइच के ठेकेदार कुलदीप कुमार और सहयोगी बबलू के अण्डर में मजदूरी का काम कर रहे हैं।और खण्डेह के निकट बन रही पुलिया में काम कर रहे हैं।पीडितों ने बताया कि जहां काम करते हैं अक्सर वहीं पर अपना बिस्तर भी ले जाते हैं और रात्रि में वही पर विश्राम करते हैं।बीती मंगलवार की रात भी वह काम पर गए थे लेकिन काम खत्म कर अपने बिस्तर में आराम कर रहे थे तभी सुरक्षा कर्मी हरीश अभय और एक अन्य साथी के साथ आया और कहने लगा कि ठेकेदार ने बुलाया था और हमें लोडर मे बिठा कर ले गये और रास्ते में लोडर रोककर सिरसी के निकट कई लोगों ने लोडर से उतारकर हमें लाठी डंडे और लोहे के राड से बेरहमी से पीटा और फिर लोडर में डालकर ले गए जहां पर कमरे में बंद कर कई लोगों ने बुरी तरह से पीटा जिससे उनके गंभीर चोंटे आईं हैं।इतना ही नहीं सुबह हमारे परिजनों को फोन कराया फिर सादे कागज मे हमसे हस्ताक्षर कराए और हमारे परिजनों से भी हस्ताक्षर करा लिए।साथ ही हमसे चोरी नहीं करने की बात कहलवा कर हमारी वीडियो भी बना ली है।पीडितों ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी पवन कुमार पटेल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है पुलिस को भेजा गया है कार्यवाही की जा रही है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here