तीन साहित्य कृतियों का विमोचन समारोह हुआ सम्पन्न

0
59

 

अवधनामा संवाददाता

 स्व. दयाराम पाण्डेय स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए कवि शिवदास

सोनभद्र/ब्यूरो। राष्ट्रीय संचेतना समिति द्वारा रविवार को जनपद मुख्यालय स्थित नगर पालिका परिषद के सभागार मे स्व. दयाराम पाण्डेय स्मृति सम्मान समारोह व स्व. दयाराम के भोजपुरी काव्य संकलन धाती के साथ ही स्व सूरज धीरा के काव्य संकलन गर्म पहाड़ पर नंगे पांव व साहित्यकार पारस नाथ मिश्र का संकलन मुट्ठी भर मुस्कान का विमोचन समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार व चितंक अजय शेखर ने किया कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सासंद राज्य सभा राम शकल व विशिष्ट अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे रहे। वक्ता के रुप मे वाराणसी से आये वरिष्ठ साहित्यकार हरिराम द्विवेदी,डा. प्रमोद पाण्डेय, रामनाथ शिवेंद्र नरेंद्र नीरव डा. गोपाल सिह लखनराम जंगली समेत अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर चन्दौली के वरिष्ठ साहित्यकार शिवदास को स्व. दयाराम स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर मुख्यअतिथि सांसद रामशकल व सदर विधायक भूपेश चौबे ने स्मृतिचिन्ह अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गयाऐ। कार्यक्रम का संचालन भोलानाथ मिश्रा व आभार जगदीश पंथी ने किया। इस अवसर पर चन्द्रकान्त शर्मा ईश्वर विरागी अमरनाथ अजेय राकेश शरण मिश्र दिवाकर मेघ अशोक तिवारी प्रदुम्न तिवारी सरोज कुमार कमल नयन तिवारी विकास वर्मा, दिलीप सिह दीपक प्रभात सिह कवित्री कौशल्या देवी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here