अवधनामा संवाददाता
पुलिस के दावों की खुल रही पोल
शाहजहांपुर। अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड बनाकर वाहनों से वसूली करने के आरोपी होमगार्ड विजय के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद भी बरेली मोड़ चौराहे पर ईको एवं दिल्ली मार्ग पर चलने वाली निजी बसों में सवारियां भरने का क्रम बदस्तूर जारी है। यहां अवैध टैक्सी स्टैंड समाप्त करने के पुलिस के दावों की पोल खुल रही है। बरेली मोड़ चौराहे पर स्थापित पुलिस वूथ पर पिकेट ड्यूटी समेत चीता मोबाइल की गाड़ियां भी चलती हैं। इसके बावजूद पुलिस की और से कारवाई ना किया जाना सवालों के घेरे में है। अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड बनाकर वाहन चालकों से वसूली करने के आरोप में थाना तिलहर क्षेत्र के गांव बंथरा निवासी होमगार्ड विजय के खिलाफ तिलहर, चौक कोतवाली एवं थाना रामचंद्र मिशन में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई थीं। तिलहर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। शासन की ओर से आदेश प्राप्त होने के बाद एसएसपी एस आनंद ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध टैक्सी स्टैंड खत्म करने के आदेश जारी किए थे। इसके बावजूद बरेली मोड़ चौराहे पर पुलिस बूथ के पास बने अवैध स्टैंड पर खुलेआम ईको एवं दिल्ली मार्ग पर चलने वाली निजी बसों में खुलेआम सवारियां भरी जा रही हैं। अहम बात यह है कि यहां पुलिस चौकी अजीजगंज की पिकेट ड्यूटी पर तैनात तथा चीता मोबाइल पर चलने वाले पुलिसकर्मी अफसरों के आदेश के बावजूद उक्त वाहन स्टैंड को नहीं हटवा रहे हैं। अजीजगंज पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में हैं।