अवधनामा संवाददाता
तिंदवारी(बाँदा)। सुशासन सप्ताह एवं जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत जौहरपुर और अमलोर गांव में अधिकारियों और कर्मचारियों चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।चौपाल में आवास, पेंशन और शौचालयों से जुड़ी समस्याओं पर विशेष जोर दिया गया।जौहरपुर गांव में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी रमेशचंद्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई चौपाल में करीब एक दर्जन से ज्यादा आवास और पेंशन से जुड़ी समस्याएं मिली। यहां पहुँच मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की।इस दौरान जिला समन्वयक मनोज द्विवेदी, एडीओ (पंचायत) प्रदीप राना, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह परमार आदि मौजूद रहे। उधर अमलोर गांव में भी ग्रामीणों ने पेंशन और आवास को लेकर बीडीओ रामकुमार वर्मा से शिकायत की। यहां मुख्य मार्ग से गांव पहुँच मार्ग, सार्वजनिक में भूमि में अतिक्रमण, बाढ़ पीड़ितों ने मुआवजा न मिलने, प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ न मिलने आदि की समस्या बताई।बीडीओ रामकुमार वर्मा ने बताया कि सांसद आदर्श गांव अमलोर में हर योजना से लाभान्वित करवाने हेतु चौपाल का कार्यक्रम किया गया है। यहां 350 व्यक्तिगत शौचालय बने हैं, अन्य जो भी वंचित हैं उन्हें ऑनलाइन आवेदन के लिए कहा गया है। हाल ही में 17 प्रधानमंत्री आवास में 14 लाभार्थियों को आवासों की स्वीकृति दी गई है,जल्द ही धनराशि उनके खातों में भेजी जायेगी। इस दौरान प्रधान प्रिया सिंह, सचिव अजीत पाल, तकनीकी सहायक शारदा प्रसाद द्विवेदी, लेखपाल संत कुमार पाल आदि मौजूद रहे।