प्राचीन मंदिर नंदीग्राम भरतकुंड में विगत 24 वर्षों से हो रहे रामकथा की तैयारी लगभग पूर्ण

0
101

 

अवधनामा संवाददाता

प्राचीन मंदिर नंदीग्राम भरतकुंड में विगत 24 वर्षों से हो रहे रामकथा की तैयारी लगभग पूर्ण
बीकापुर – अयोध्या। भारत तपस्थली के प्राचीन मंदिर नंदीग्राम भरतकुंड में विगत 24 वर्षों से हो रहे रामकथा की तैयारी लगभग पूर्ण होना बताया जा रहा है जिसकी शुरुआत 8 मई से करके कथा विश्राम 16 मई 2022 को होना बताया जा रहा है कथा व्यास मानस मर्मज्ञ पंडित गंगा सागर जी महाराज द्वारा भक्तों को राम कथा श्रवण कराया जाएगा।
कथा के संदर्भ में बताते हुए मंदिर प्रशासक पंडित अरविंद तिवारी ने बताया राजा विक्रमादित्य द्वारा स्थापित प्राचीन मंदिर पर प्रतिवर्ष राम कथा के जानकार संतो द्वारा कथा राम भक्तों को श्रवण करवाया जाता है, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ शासन -प्रशासन के प्रमुख लोग उपस्थित रहकर राम कथा का रसपान करते हैं, वही अयोध्या के प्रमुख संत – महंत भी उपस्थित रहते हैं जिसमें तीन कलशा के महंत प० गिरीश पति त्रिपाठी दशरथ मंदिर के महंत बृजमोहन दास आदि प्रमुख है, कथा के आयोजक मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी पं० अरविंद तिवारी द्वारा क्षेत्रीय विधायक – सांसद एवं प्रमुख अधिकारियों से मिलकर निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित कर रहे हैं, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री के निजी सचिव सुनील कुमार त्रिपाठी से मंदिर के महंत हनुमान दास के साथ आमंत्रित किया है , कथा की तैयारी में प्रमुख सहयोग कर रहे पंडित अरुण तिवारी एवं पवन तिवारी ने बताया कि कथा संपन्न करवाने की तैयारी पूरी हो चुकी है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here