डीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रधानों ने भूसा टेंडर निरस्त कराए जाने की उठाई मांग
महोबा। विकासखंड कबरई की ग्राम पंचायतों के दर्जनों ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी द्वारा ब्लाक स्तर पर जारी किए गए भूसा टेंडर का विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्राम प्रधानों ने गौशालाओं में भूसा आपूर्ति की समस्या से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द इस समस्या के निस्तारण कराने जाने के साथ विकासखंड स्तर पर जारी भूसा टेंडर को तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाने की मांग की।
ब्लाक कबरई के प्रधान संगठन के अध्यक्ष देवकी नंदन पांडेय के नेतृत्व में दर्जनों प्रधानों ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि 94 ग्राम पंचायत क्षेत्र में बनाई गई गौशालाओं के लिए भूसा आपूर्ति का विवाद बढ़ता जा रहा है। प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी द्वारा ब्लॉक स्तर पर जारी किए गए भूसा टेंडर का विरोध करते बताया कि हर पंचायत की गौशाला का संचालन ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा किया जाता है।
शासन के निर्देशों पूर्व में ही स्थानीय स्तर पर सप्लायरों के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में भूसा का भंडारण किया जा चुका है। बताया कि एक ही सप्लायर के माध्यम से 94 पंचायतों में समय पर और समान गुणवत्ता वाला भूसा पहुंचाना संभव नहीं हैए इससे गौशालाओं में अव्यवस्था फैलने की आशंका है और गोवंशों के लिए पहले से खरीदे गए भूसे का क्या होगा।
ज्ञापन में प्रधानों ने मांग की है कि विकासखंड स्तर से जारी भूसा टेंडर को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत को स्वतंत्र रूप से टेंडर करने की अनुमति देने की भी डीएम से मांग की है। प्रधानों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों के निस्तरण के लिए जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो प्रधान सामूहिक रूप से आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। प्रधानों द्वारा उठाया गया यह मुद्दा आजकल पंचायत स्तर पर चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है और प्रधानों में इस निर्णय को लेकर खारे खफा दिखाई दे रहे है।