जलालपुर। अम्बेडकरनगर मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरौना निवासी शकुंतला पत्नी राम अवतार ने जलालपुर पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि गाटा संख्या 408 में एक आम का पेड़ सुखा हुआ था जिस पर विपक्षी राजेंद्र प्रसाद सचिन विपिन विवेक कल धीरेंद्र पप्पू धर्मेंद्र सहित अन्य लोगों ने जबरन गुंडे के बल पर काट रहे थे इसी दौरान जब लकड़ी काटने का विरोध किया गया तो विपक्षियों ने लाठी डंडे से मारपीट कर शुरू कर दिया जिस पर डायल 112 पर मामले की सूचना दी गई इसके बावजूद भी विपक्षियों द्वारा जबरन पेड़ काटकर गिरा दिया तथा 2 फरवरी सुबह लगभग 6:00 बजे लकड़ी को उठा ले गई जिसको लेकर परिजनों ने लकड़ी ले जाने का विरोध किया तो विपक्षियों ने परिवार शकुंतला शीला रेनू सहित अन्य परिजनों को बुरी तरह पिटाई कर दिया घटना से आहट पीड़ितों ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर विपक्षियों पर कार्रवाई किए जाने तथा पेड़ को वापस कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में जलालपुर कोतवाल ने बताया कि पीड़ित के शिकायत पर जांच पड़ताल कर विधि कार्रवाई की जा रही है
पीड़ित की खतौनी से जबरन गुंडई के बल पर आम का पेड़ काट लेने का मामला पुलिस ने किया दर्ज
RELATED ARTICLES





