संभल अवधनामा सम्भल व्यापारियों के साथ होने वाली मासिक बैठक का आयोजन क्षेत्राधिकारी (बहजोई) दीपक तिवारी की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें जिले के सभी व्यापारी संगठन के लोग मौजूद थे।व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के चेयरमेन गौरीशंकर चौधरी ने सम्भल में विद्यालयो की छुट्टी के समय लगने बाले जाम से निजात दिलाने के लिए प्रमुख स्कूलों पर पुलिस की समुचित व्यवस्था करने और बोर्ड परीक्षा को देखते हुए मैरिज हॉल में रात्री दस बजे के बाद डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए आदेश पारित करने और सख्ती से लागू कराने की बात रखी। साथ ही बाजार में व्यापारीयों के सामान बाले रिक्सों को न रोका जाए। चंदौसी से आए प्रेम ग्रोवर ने रेलवे फाटक पर सुबह स्कूल टाइम में पालतू मवेसीयो के समय में बदलाब और शाह आलम मंसूरी ने रोडवेज बस को चदौसी वाईपास की बजाय अंदर होकर चलाने को कहा ताकि व्यापारीयो की सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके। इस अबसर पर टीएसआई प्रमोद मान एवं संबंधित अधिकारी एवं जिले के प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे।
Also read