मुम्बई में युवा कवि को मिला श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान
डां इन्दु अजनबी की प्रतिभा के प्रसार पर गर्वमय हुआ शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर। जनपद के चर्चित कवि, संचालक व नगर निगम शाहजहांपुर के ब्राण्ड एम्बेसडर कवि डॉ इन्दु अजनबी को मुम्बई में ‘श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान’ से अलंकृत किया गया है।
यह सम्मान उन्हें नेहरू युवा केन्द्र व पूर्वांचल मानस मण्डल मुम्बई के तत्वावधान में मुम्बई विश्वविद्यालय, मुम्बई के कविवर्य कुसुमाग्रज सभागृह, सांताक्रुज़ में हुए बसन्तोत्सव- 2025 के अन्तर्गत विराट कवि सम्मेलन में प्रधानमन्त्री आत्मनिर्भर भारत अभियान के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार पाल व देवेन्द्र तिवारी, महामन्त्री उत्तर भारत संघ व अन्य अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया।इस मौक़े पर काव्यपाठ में डॉ इन्दु अजनबी का चर्चित गीत ‘ मेरे नाम कोई पाती पिया लिख दे’ श्रोताओं के सर चढ़कर बोला। उनके शृंगारिक मुक्तकों को भी खूब सराहना मिली।
कवि अल्हड़ असरदार के संयोजन में हुए आयोजन में प्रमुख रूप अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवयित्री डॉ कीर्ति काले, पंकज अंगार, कमल कान्त तिवारी, बिट्टू जैन, अन्नपूर्णा गुप्ता, अंजलि शुक्ला, शीतल देवयानी समेत अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
डॉ अजनबी की इस उपलब्धि पर कवि रामबाबू शुक्ल, अरविन्द पण्डित, प्रदीप बैरागी, विजय तन्हा, सरिता बाजपेयी, पीयूष शर्मा, राशिद जुगनू, डॉ अवधेश मणि त्रिपाठी, डॉ मयंक भूषण पांडेय, डॉ स्वप्निल यादव, पवन कुमार सिंह, अमित त्यागी, नीतेश गुप्ता व शिवा सक्सेना आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
Also read