अवधनामा संवाददाता
फाइलेरिया रोगियों को एमएमडीपी किट देकर जाना हाल
बाराबंकी। पाथ संस्था की ग्लोबल फाइनेंस टीम ने जिले में संचारी रोगों से निपटने के लिए बनाये गये बड़ागांव सीएचसी में ईटीसी वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्था का हाल जाना। इस दौरान फाइलेरिया एवं क्षय रोगियों के बारे में जानकारी लेने के साथ ही टीम ने जेवरि ग्राम का दौरा किया। वहां फाइलेरिया रोगियों से मिलकर उनसे बातचीत किया और उनको रुग्णता प्रबंधन और विकलांगता रोकथाम (एमएमडीपी) किट दिया।
ग्लोबल फाइनेंस टीम ने जनपद में चल रहे क्षय रोग उन्मूलन अभियान व फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में सहयोग की चर्चा करते हुए समीक्षा किया। इसी दौरान संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार से निपटने के लिए जिले में बनाये गये सात ईटीसी वार्ड की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान टीम के सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव मसौली में संचालित ईटीसी वार्ड का निरीक्षण किया। टीम के सदस्य एंड्रीयू, कैली एंड लीलन ने वार्ड में किस तरह से तेज बुखार और एईएस मरीज का उपचार किया जाता है। तथा उनके सुनिश्चित नियम (प्रोटोकॉल) के बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ संजीव कुमार से पूछा तो उन्होने ईटीसी वार्ड के नियम के बारे में जानकारी दी। वही टीम के सदस्यों ने ईटीसी वार्ड में कार्यरत मेडिकल ऑफिसर और स्टाफ नर्स से वार्ड में साफ-सफाई खास रखने एवं प्रोटोकाल के तहत काम करने के बात की।
उसके बाद ग्लोबल टीम ने ग्राम जेवरी में फाइलेरिया ग्रसित रोगियों को एमएमडीपी किट प्रदान किया। उसके बाद टीम के सदस्यों ने क्षय रोग से पीड़ित मरीज से मुलाकात कर उसका हाल जाना। इसी उपरांत जिला पुरुष चिकित्सालय में संस्था के सहयोग से संचालित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार ने ग्लोबल फाइनेंस टीम के सदस्यों से मुलाकात कर बुके देकर सम्मान किया। उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके श्रीवास्तव के साथ कार्यलय में बैठक कर जानकारियां प्राप्त की।
इस मौके पर दिल्ली टीम के सदस्य आनंद एवं संयुक्ता, लखनऊ टीम के सदस्य डॉ सचिन गुप्ता, स्टेट लीड डॉक्टर अर्पित पटनायक, सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर वीबीडी डॉ शोएब अनवर, एईएस प्रोग्राम ऑफिसर शिवम शिंदे, आरएनटीडीओ डॉ अनंत कुमार रोहतास, श्रेयस, तनुश्री, डीसी अखिलेश श्रीवास्तव, डॉ प्रीति वर्मा, बीसीपीएम सुनीता पाल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।