टिकटाक स्टार की मौत से नाम जुड़ा तो चली गई मंत्री जी की कुर्सी

0
178

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के मंत्री संजय राठौर को अंतत: अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ गया. टिकटाक स्टार की मौत के मामले में नाम आने के बाद से यह माना जा रहा था कि उद्धव ठाकरे कभी भी उनसे इस्तीफ़ा तलब कर सकते हैं.

जानकार बताते हैं कि शिवसेना नेता संजय राठौर ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की और उन्हें यह कहते हुए अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया कि जांच पूरी होने के बाद इसे मंज़ूर करें. संजय राठौर ने कहा कि मैं इस मामले की निष्पक्ष जांच चाहता हूँ. उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार यह धमकी दे रहा था कि वह विधानसभा सत्र नहीं चलने देगा. मैंने खुद को इस मामले से अलग कर लिया है.

संजय राठौर को टिकटाक स्टार पूजा चह्वाण की  मौत की वजह से इस्तीफ़ा देने को मजबूर होना पड़ा. पुणे में आठ फरवरी को एक इमारत से गिरकर जिस युवती की जान गई थी उसके बारे में बीजेपी का दावा है कि वह कैबिनेट मंत्री संजय राठौर के साथ रिलेशनशिप में थी.

यह भी पढ़ें : मेडिकल साइंस को MRI तकनीक देने वाले प्रो. जॉन मल्लार्ड नहीं रहे

यह भी पढ़ें : महंगाई के मुद्दे पर युवा कांग्रेस ने घेरा स्मृति ईरानी का घर

यह भी पढ़ें : आवारा कुत्ते की वजह से हुई थी पानीपत की लड़ाई

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के करीबी रहे इस शख्स ने किया ट्वीट बंगाल अपनी बेटी ही चाहता है

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वनमंत्री संजय राठौर को 24 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया. संजय ने कहा कि उन्हें दुर्भावनापूर्ण तरीके से फंसाया जा रहा है. मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here