तीन दिन बाद पुलिस के हाथ खाली, फॉरेंसिक और पुलिस टीम कर रही जांच
सच्चिदानंद इंटर कालेज में रसोईया का किचेन में मिला था लाश
कप्तानगंज, कुशीनगर। नगर के सच्चिदानंद इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के किचन से गला कटे नेपाली रसोईया का शव मिलने के तीन दिन बाद पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह के नेतृत्व में कप्तानगंज पुलिस टीम तथा फॉरेंसिक टीम भी इस मामले में लगातार जांच पड़ताल में लगी है पर अपराध का ठोस कारण सामने नहीं आ रहा है। अब तक जो पूछताछ व अन्य स्रोत से जानकारी उपलब्ध है वह हत्या कम और आत्महत्या को ज्यादा बल प्रदान कर रही है।
रसोईया विक्रम बहादुर थापा (28) निवासी टांगनी चौक गोरखा नेपाल पिछले 6 महीने से कप्तानगंज में सच्चिदानंद इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य के किचन में खाना बनाने का काम करता था। बीच में छुट्टी पर घर गया था अभी एक सप्ताह पूर्व ही घर से लौटा था कि बीते मंगलवार को किचन के अंदर अपराह्न 3 बजे विक्रम बहादुर की गला कटा हुआ मिला जिसे सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया गया चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में विक्रम बहादुर को मृत्यु घोषित कर दिया। अगले दिन बुधवार को रसोईया के परिजनों को भी सूचना दी गई थी। फॉरेंसिक टीम लगातार अपने गतिविधि जारी रखने के साथ-साथ पुलिस टीम द्वारा सीसी फुटेज खंगाल जाता रहा पर हत्या का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने फिलहाल इतिहास के तौर पर रसोईया विक्रम बहादुर थापा के साथ बाग बगीचे की सफाई का काम करने वाले नेपाली मूल के एक अन्य कामगार को अपने ग्रुप में लेकर पूछताछ कर रही है वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अब्राहम से भी कई बार पूछताछ की गई है। हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष कप्तानगंज धनवीर सिंह से पूछने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल फोन का घंटी बज रहा लेकिन फोन नहीं उठा। पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह ने भी उक्त प्रकरण में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उनका भी फोन नहीं उठा।
Also read