द एमएसजी फाउंडेशन (मदद सहयोग गाइडेंस) ने मनाया मदर्स डे

0
336

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ। द एमएसजी फाउंडेशन ने मदर्स डे कार्यक्रम का आयोजन बादशाह नगर स्थित डीआरवी इण्टर कॉलेज के पास किया। इस मदर्स डे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आदिया श्रीवास्तव बतौर अतिथि निदा रिज़वी, तरन्नुम नकवी , मोहम्मद अली हुज़ूर, गुलाम अली खान, सैयद हूर अब्बास , ज़ैन अब्बासअब्बास, अनम शोएब, शबीना नक़वी, तय्याबा हिदायत अब्बास मौजूद रहे।
द एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से इस कार्यक्रम में ग़रीब बच्चों को स्टेशनरी किट स्कूल बैग और बर्गर दिये गये।
इस कार्यक्रम में मौजूद आदिया श्रीवास्तव ने द एमएसजी फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। और इस मदर्स डे कार्यक्रम को देखकर खुशी का इजहार किया फाउंडेशन की कामयाबी के लिए दुआ की।
कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों ने द एमएसजी फाउंडेशन के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए फाउंडेशन की तरक़्क़ी और कामयाबी के लिए अल्लाह से प्रार्थना की। इस कार्यक्रम में समाज के तमाम प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे। और एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से एमएसजी फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद सदिक, फाउंडेशन के अध्यक्ष सय्यद मोहम्मद हैदर (आलम रिज़वी), अतहर हुसैन, आदिल मिर्ज़ा, मुन्तजिर अली, इमरान अली मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सफल आयोजन के लिए द एमएसजी फाउंडेशन ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here