Friday, October 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeचेहल्लुम इमाम हुसैन के मौके पर द एमएसजी फाउंडेशन ने लगाया सबील

चेहल्लुम इमाम हुसैन के मौके पर द एमएसजी फाउंडेशन ने लगाया सबील

लखनऊ। हजरत इमाम हुसैन जो रसूले खुदा के नवासे थे और उन्हें कर्बला में उनके अहलो अयाल के साथ तीन दिन का भूखा प्यासा शहीद कर दिया गया उनका चेहलम उनकी शहादत के 40 वें दिन हुआ था उसी की याद में इमाम हुसैन के नाम पर दुनिया भर में हर मजहब के लोग सबीलों का आयोजन करते हैं।

इसमें सभी तरह की खान पीने की चीजें होती हैं और ऐसे मौक़ों पर इमाम हुसैन की याद में लोगों की सेवा करने के लिए लोग सबीलों के साथ-साथ मुफ्त मेडिकल कैंपों का भी आयोजन करते हैं।

इमाम हुसैन के चेहुल्लूम के मौके पर द मदद सहयोग गाइडेंस फाउंडेशन ने नखास स्थित सुन्नी इंटर कॉलेज के पास सबीले इमामे हुसैन का आयोजन किया और साथ में लोगों की सेवा के लिए मुफ्त मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया जिसमें लोगों को चेकअप के साथ-साथ मुफ्त दवाएं दी गई।

इस मौके पर मेडिकल कैंप की टीम में डॉक्टर आसिफ, डॉक्टर उस्मान, डॉ ज़ैदी, डॉक्टर इंसिया, नबील और अंदलीब मौजूद रहे।

इस मौके पर मौलाना ईमान, मौलाना अजीम कर्बलाई भी मौजूद रहे।

वही इस मौके पर फाउंडेशन की टीम में फरवा, समरीन, ज़मन, इमाम इमरान, कंबर, कुमैल, सालिम, जफर, सादिक, राहिब, समर, इफ़्फ़ाम, शान, शुजा अब्बास और मोहम्मद सादिक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular