अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। जिले के सांसद उपेन्द्र रावत ने रेलमंत्री भारत सरकार आश्विनी वैष्णव से मुलाकात की तथा अपने लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी की रेलवे से सम्बंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया।
सांसद ने जो समस्याएं रखीं उनमे हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर सटल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव, बंकी मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास, रसौली-सफदरगंज के मध्य स्थित ग्राम बजहा के पास अंडरपास , ग्राम परेठिया में बन्द पड़ी रेलवे क्रासिंग को खोलने एवं अंडरपास का निर्माण, बुढ़वल सीतापुर रेलवे लाइन पर सुढिया मऊ स्टेशन के पास बन्द पडी क्रासिंग को खोलने, अंडरपास का निर्माण, बुढ़वल जंक्शन पर अंडरपास ओवरब्रिज का निर्माण, फतेहपुर रेलवे स्टेशन के अपस्ट्रीम गेट संख्या 19 सी फतेहपुर बडडूपुर मार्ग का पुनः संचालन अंडरपास का निर्माण व फतेहपुर रेलवे स्टेशन के डाउन स्ट्रीम गेट संख्या 17 सी फतेहपुर बाराबंकी मार्ग पर ओवरब्रिज आदि के निर्माण के सम्बन्ध में पत्र दिया। रेल मंत्री ने उपरोक्त कार्य प्राथमिकता के साथ करवाने का आश्वासन दिया।