सुल्तानपुर ।मरकज मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान कासमी व अन्य मौलाना चांद देखते हुए।मौलाना उस्मान कासमी ने बताया जो रमजान बरकतों रहमतों का महीना है । मुबारक चांद नजर आ गया जिसका इतंजार 11महीने से मुसलमानों को रहता है।इस महीने में मुसलमानों को जितनी नोकिया पुण्य मिलती है उतना किसी महीने में नहीं मिलती।एक नेकी का सवाब 70गुना बढ़ा दिया जाता है।जितने शौक और जोक के साथ मुसलमान इस महीने में नेकी करता है और पूरे महीने करता है।मसलन गरीबों की खाने पीने के साथ – साथ उनके लिए कपड़ा मुहैया कराने का इंतजाम करता है जो गरीब बीमार है उनके इलाज का पैसा नहीं उनकी भी मदद करता है।गरीब बेटियां जिनके पास शादी करने का कोई इतंजाम नहीं है उनके लिए मदद की जाती है।