जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई

0
33
महोबा। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व प्रशासन सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा कर रिट याचिकाओं में प्रतिशपथ पत्र, इन्स्ट्रक्शन दाखिल किये जाने एवं न्यायालय के आदेशानुसार प्रत्यावेदनों के निस्तारण की अद्यतन स्थिति, राजस्व वाद, धारा.80 के लम्बित प्रकरणों से सम्बन्धित, अतिक्रमण एवं नजूल, संग्रह, पट्टा आवंटन, कब्जा सत्यापन, आडिट सम्बन्धी कार्य, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना, धारा 34 के आदेशों के अमल दरामद की फीडिंग, आय, जाति प्रमाण पत्रों की फीडिंग, जन सूचना अध्यादेश के कार्य, डिजिटल क्रॉप सर्वे, अतिवृष्टि एवं जल भराव से दैवी आपदा कार्यो की समीक्षा की।
स्वामित्व योजना, अंश निर्धारण की भी समीक्षा की गई, तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारीयों को निर्देशित किया की तहसील स्तर पर पेंडिंग पड़े मामलों का जल्द निस्तारण कराया जाए। जिससे लोगों को असुविधा का समना न करना पड़े, उन्होने कहा कि कार्याें को पेंडिंग में रखने पर कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त, राजस्व राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी सल्तनत परवीन, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद, डिप्टी कलेक्टर राजकुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here