विधायक  ने कोविड-19 की तीसरी लहर के बचाव हेतु बांटी ड्रग किट

0
66

 

The MLA distributed drug kits to protect the third wave of Kovid-19

अवधनामा संवाददाता

पूराबाजार – अयोध्या। (Purabazar Ayodhya) सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरा में सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर जो कि बच्चों को अधिक संक्रमित कर सकती है।जिसके दृष्टिगत आशा संगिनी और आशाओं को अपने क्षेत्र में मरीजों को 0-12 माह के शिशु हेतु 1 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चों,5 वर्ष से 12 वर्ष के बच्चों व 12 से 18 वर्ष के बच्चों हेतु चार प्रकार के ड्रग किट वितरित किए।इनके लक्षण युक्त बच्चों व कोविड बच्चों तथा जिनको केवल बुखार के लक्षण हेतु दवाई खिलाए जाने की विधि व उपचार हेतु बारे में बताया गया।

इस मौके पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सीधे आशा संगिनी और आशाओं से कोविड-19 के बारे में विचार विमर्श किया एवं उनकी समस्याओं व भुगतान पर चर्चा की साथ ही साथ कोविड-19 में आशा संगिनी व आशाओं द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्य किए जाने की सराहना की एवं इनके सम्मान हेतु एक सम्मान समारोह आयोजित किए जाने के निर्देश सीएचसी अधीक्षक डॉ0 अमित वर्मा को दिए।जिस पर सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही सम्मान समारोह आयोजित कराया जाएगा।विधायक श्री गुप्ता ने अस्पताल परिसर की साफ सफाई को देख कर खुश हुए इस अवसर गन्ना चेयरमैन दीपेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ0 अमित वर्मा सहित आशा संगिनी मौजूद रही।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here