अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र में 72 घंटे पूर्व हुई महिला से छिनैती मामले में दो शातिर अंतर्जनपदीय बदमाशों को बसखारी पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेज दिया। आपको बता दें कि बसखारी बैंक ऑफ़ बड़ौदा से रु.25000 निकालकर घर जा रही बसहिया निवासी सावित्री देवी पत्नी राजाराम घर जा रही थी कि दो बदमाशों ने महिला को अकेला देख ओवरटेक कर झोले में रखा रु.25000 एवं मोबाइल ले कर फरार हो गए थे। जिसमें बसखारी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मोबाइल ट्रेकिंग तथा सीसीटीवी कैमरे की मदद से 72 घंटे के अंदर अंतर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
बसखारी पुलिस ने आजमगढ़ जनपद के थाना निजामाबाद के डोडोपुर निवासी अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश नसीम पुत्र करिया नट उर्फ सुरेन्द्र, करिया नट उर्फ सुरेन्द्र पुत्र स्व० कन्हैया नट द्वारा छीने गए ₹25000 में से 23000 रुपया एवं मोबाइल तथा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबीर की सूचना पर नव दुर्गा डिग्री पीजी कॉलेज खसरोपुर से गिरफ्तार किया। बदमाशों के पास से बरामद चोरी की मोटरसाइकिल मऊ जनपद का बताया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी नसीम पुत्र करिया नट उर्फ सुरेंद्र के खिलाफ अकबरपुर, बसखारी तथा महाराजगंज में एक-एक मुकदमा पंजीकृत है। तो वहीं सुरेंद्र पुत्र कन्हैया नट के खिलाफ, बसखारी ,अकबरपुर तथा आजमगढ़ में 19 मुकदमे पंजीकृत है बता दें कि सुरेंद्र निजामाबाद का ब्लैकलिस्टेड हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस द्वारा लूट कांड में पकड़े गए दोनों आरोपी पिता पुत्र हैं जो की अपराध को छुपाने के लिए एक साथ घटना को अंजाम देते हैं।