तहरीर मिलने के बाद पुलिस जाँच में जुटी
महोबा। थाना अजनर के इद्रहटा गांव में बदमाशों ने घर की कुंडी काटकर घर के अंदर प्रवेश किया, इसके बाद कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी करके फरार हो गए। सुबह ग्रामीणों गृहस्वामी के बेटे को घर की कुंडी कटी होने की सूचना दी। महोबा से गांव पहुंचे बेटे ने घर के अंदर जाकर देखा तो करीब एक लाख रुपये के जेवरात और अन्य सामान गायब था। बेटे की सूचना पर घर आए पिता ने थाना अजनर में चोरी की घटना की तहरीर दे दी है।
इंद्रहटा गांव निवासी धर्मदास यादव उत्तर प्रदेश परिवहन सड़क निगम की बस चलाता है, जो महोबा से मानिकपुर बस लेकर जाता और आता है, जिस कारण वह महोबा में निवास बनाए हुए है, जबकि उसका बेटा परिवार के साथ गांव में रहता है, लेकिन दो दिन पहले बेटा परिवार को लेकर घर में ताला डालकर महोबा आ गया था। तभी बदमाशों ने सूना घर देकर प्रवेश किया और कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर अलमारी से सोने चांदी के जेवरात और कीमती वस्त्र व अन्य सामग्री लेकर फरार हो गए।
घर लौटे गृहस्वामी ने करीब एक लाख रुपये की चोरी होने का अनुमान लगाया है। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाना अजनर में दे दी है, लेकिन पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जाच पड़ताल शुरू कर दी है। आएदिन हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय और दहशत व्याप्त है।