अवधनामा संवाददाता
बांदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्कृष्ट नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के सफलतापूर्वक 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को जनपद में “महा-जनसंपर्क अभियान“ के अंतर्गत आयोजित ’संपर्क से समर्थन’ कार्यक्रम के तहत जल्द शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने तिंदवारी विधानसभा के फतपुरवा, बड़ेहा, सैमरा, वासिलपुर, कस्बा तिंदवारी, परसौडा, पैलानी, जसपुरा, में प्रबुद्धजनों तथा समाज के प्रभावशाली लोगों से आत्मीयतापूर्ण भेंटकर उन्हें मोदी के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्र उत्थान एवं अंत्योदय को संकल्पित केंद्र की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं अभूतपूर्व उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक भेंट की।
भाजपा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क से समर्थन अभियान के अंतर्गत विभिन्न गांवों में पहुंचकर प्रबुद्धजनों, समाज के प्रभावशाली लोगों से मिलकर उनको पक्का पहनाकर उन्हें संदेश पत्रिका भेंट की गई। इस अवसर राज्य मंत्री श्री निषाद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं। पीएम गरीब कल्याण अन्य योजना के माध्यम से 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में वार्षिक 6000 रू. हस्तांतरित किए जा रहे हैं। नारी शक्ति के लिए नई गति प्रदान करते हुए उज्जवला योजना के अंतर्गत 9.6 करोड़ रसोई घर धुआं रहित हो गए है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास पर काम कर रही है।इस अवसर पर तिंदवारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, भाजपा नेता राकेश बाजपेई, राकेश सिंह चौहान, बड़ोखर मंडल अध्यक्ष श्याम बाबू पाल, तिंदवारी मंडल संयोजक आलोक मिश्रा, अनूप सिंह, राजबहादुर सिंह राजू, सत्यनारायन पांडेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।