Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaपुरानी पेंशन बहाली के लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

पुरानी पेंशन बहाली के लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र के आवाहन  पर परिषद की जनपद शाखा ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गाँधी जयंती के अवसर पर  सदर तहसील के तिकोनिया पार्क में इकट्ठा होकर सभी कर्मचारियों ने शांति मार्च निकला जो गाँधी पार्क तक पहुंचकर महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तदुपरांत पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन डीएम प्रतिनिधि एसडीएम को सौंपा। इस मौके पर परिषद के जिलाध्यक्ष केसी चौधरी ने कहा की पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार हैं जिसे हम लेकर रहेंगे इसके लिये हमें चाहे जितना आंदोलन करने पड़े हम तब तक आंदोलन करते रहेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती। उन्होंने कहा की पेंशन हमारे बुढ़ापे का सहारा हैं। जिसके लिये परिषद के दिशा निर्देश पर हम आगे भी अपना आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने सरकार से मांग किया हैं की एनपीए  वापस लेकर पुरानी पेंशन को हमें वापस करें। इस मौके पर शिक्षक संघ के पंकज यादव, परिषद के कृपा शंकर चौधरी, अवधेश वर्मा, दया शंकर भारती, डॉ० विवेक चौधरी, वरिष्ठ कर्मचारी नेता शंकर यादव, ज्ञान चंद्र, सत्य प्रकाश चौधरी, डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ विनोद कुमार त्रिपाठी मन्त्री राजपत्रित संघ, विजय कुमार वर्मा, सर्वेश श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, एसपी पाल, देवेंद्र वर्मा, रूबी, निशा, अंजू, अमित, उदय भान मौर्या,  विनय कुमार गौतम, शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा, मिडिया प्रभारी अमिता वर्मा आदि सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular