मंडल आयुक्त कानपुर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में बैठक संपन्न हुई

0
63
मंडलायुक्त कानपुर मंडल अमित गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में पिछली बैठक में दिये गये निर्देशो की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में मंडलायुक्त द्वारा अपनी पिछली बैठक में दिये गये निर्देशो के अनुपालन की  बिंदुवार समीक्षा की गई, बैठक में मंडलायुक्त द्वारा कृषि विभाग को किसान हरमोहन सिंह के सोलर पंप को सही कराने के निर्देश दिये गये, मोहम्दाबाद नीम करौरी मार्ग में विद्युत लाइन शिफ्टिंग के स्टीमेट के बारे में जानकारी प्राप्त की गई,मंडलायुक्त द्वारा ई0ओ0 नगर पालिका व डी0पी0आर0ओ0 को निर्देशित किया कि अगर किसी अस्पताल के आसपास मेडिकल वेस्ट मिलता है तो उस पर कार्यवाही कर जिलाधिकारी को अवगत कराये, अधिशासी अभियंता पी0डब्लू0डी0 निर्माण खंड ने बताया कि पिछली बैठक में दिये गये निर्देशो के क्रम में तीसराम की मड़ैया मार्ग को मोटरेबिल बना दिया गया है, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई को एस0टी0पी0 के आसपास की सड़क को बनवाने के लिये निर्देशित किया गया,मंडलायुक्त द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गंगा नदी के दोनों किनारों पर बंदा बनाये जाने के संबंध में प्रगति पूछी गई जिसपर अधिशासी अभियंता सिचाई द्वारा बताया गया कि सर्वे का कार्य पूर्ण हो गया है आगे की कार्यवाही जारी है।
  बैठक में जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा, डी0एफ0ओ0,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अबिनेंद्र कुमार,अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति,डी0डी0ओ0, समस्त एस0डी0एम0 व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here