अवधनामा संवाददाता
इटावा। उत्तर प्रदेश याचिका समिति के सभापति एवं सदस्य विधान परिषद भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता एवं उत्तर प्रदेश याचिका समिति के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में याचिका समिति की बैठक विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित की गई।
उक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए सभापति एवं सदस्य विधान परिषद भीमराव अम्बेडकर ने कहा कि इस समिति को याचिका/शिकायत सदन के जनप्रतिनिधियों के द्वारा सम्बन्धित सदन के माध्यम से प्राप्त होती है।उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त याचिका/शिकायत को योजना के अनुसार अनुमोदन आदि प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए यथा शीघ्र निस्तारित किया जाये और यदि किसी याचिका/शिकायत को किसी भी योजना में आच्छादित नही किया जा सकता है तो उसके लिए माननीय विधायक/सांसद से अनुरोध कर लागत धनराशि का आवंटन कराते हुए निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।बैठक में सभापति ने घोषणा की कि प्रदेश में जहॉ भी संविधान निर्मात बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के नाम से पार्क आदि का निर्माण कराया जाना है,प्रस्ताव के अनुसार वह अपनी विधायक निधि से उसके लिए धनराशि आवंटित करेंगें।उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जो भी चकरोड,सडक आदि बनाई जाये उसके दोनो तरफ मनरेगा से पगदण्डी बनाई जाये,जिससे सडक या चकरोड के कटान को रोकने के साथ ही साथ पैदल यात्रियों को पैदल चलने के लिए मार्ग सुलभ हो सके।उन्होंने बैठक में प्रस्तुत प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रस्तुत प्रकरणों में अधिकतर का निस्तारण नियमजाानुसार एवं आम जन के हित में तर्त्पता के साथ किया गया है।जिसके लिए प्रशासन धन्यवाद का पात्र है।
बैठक में जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि याचिका समिति की ओर से जनपद के 20 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिनमें से अधिकांश का निराकरण करा दिया गया है,शेष कार्यों में अधिकांश कार्य माह नबम्बर,2023 तक पूर्ण करा दिये जायेगें और जो कार्य किसी भी योजना में आच्छादित नही हो सकते है,उनके लिए जन प्रतिनिधियों से वार्ता कर समुचित प्रस्ताव बना करा निस्तारण प्रक्रिया पूर्ण कर दी जायेगी।बैठक के अन्त में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभापति एवं सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।बैठक में याचिका समिति के सदस्य चन्द्र शर्मा,अविनाश सिंह चौहान,ओम प्रकाश सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रणता एश्वर्या सहित विभिन्न विभागों के उच्च स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।