शक्तिनगर थाने मे सीओ की अध्यक्षता मे आगामी दुर्गापूजा दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक संपंन्न

0
8255

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ शक्तिनगर शक्तिनगर थाने में आगामी त्योहार दुर्गापूजा दशहरा रामलीला को लेकर बुधवार दोपहर बाद पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल थाना प्रभारी राजेश सिंह की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक संपंन्न हुई । बैठक मे आगामी त्योहार को शांति व सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील किया गया । त्योहार को विषेश रुप से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाने की अपील किया गया ।  प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा त्योहार के दौरान माहौल बिगाडने वालो को बख्शा नहीं जायेगा आयोजको को इस बात का ध्यान रखना होगा जिलाप्रशासन भी इसपर नजर बनाये हुए है। सभी आयोजको को पांच वालंटियर की नियुक्ति कर निगरानी रखने का आदेश दिया सभी का नाम आधार कार्ड मोबाइल नंबर फोटो सहित थाने मे देने को कहा। रामलीला व प्रतिमा जिस जगह स्थापित हो पंडालों मे पानी व बालू रखने के साथ फायर विभाग की टीम से संपर्क व जिले के दमकल विभाग से एनओसी लेने को कहा गया । पंडाल व स्टेज के पीछे पर्याप्त रोशनी होना अनिवार्य होगा। तय रुट अनुसार ही प्रतिमाओं का विसर्जन होगा जिसकी जानकारी पुलिस को पहले से उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा डीजे पूर्णतया प्रतिबंधित है विषेश परिस्थितियों मे ही परमिशन के बाद इसे मानक अनुसार बजाया जा सकता है। फुहड गाने बजने पर आयोजको पर कार्वाई होगी। त्योहार के दौरान से लेकर समापन तक किसी भी प्रकार से अगर कोई त्योहार में खलल उत्पन्न करेगा चाहो वह कोई भी हो उसके खिलाफ कानूनी कार्वाई होगी। नये स्थानो पर प्रतिमाओं को स्थापित नहीं करना है जहां आयोजन होता आ रहा सिर्फ वहीं इसका आयोजन होगा अन्य किसी को अनुमति नहीं मिलेगी।थानाध्यक्ष ने कहां सभी आयोजनकर्ता पांच वालंटियर्स नियुक्त कर नाम पता नंबर फोटो सहित हमे सुचित करेंगे। प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर फुहड गाने व नशे का सेवन करने वाले इसमे शामिल न हो नहीं तो आयोजनकर्ताओं पर विवाद की स्थिति मे कार्वाई होगी । बैठक मे शैलेन्द्र चौबे खुशहाल सिंह उपेंद्र सतीश भारद्वाज मुकेश प्रधान व प्रतिनिधि रामकुमार गुप्ता ओमनारायण अविनाश कुमार विजय गुप्ता चंद्रदेव रंजीत कुशवाहा अश्विनी श्रवण नागेश्वर अनिल रविंदर यादव मां ज्वालामुखी मंदिर से श्लोकी प्रसाद मिश्रा एनसीएल खडिया एनटीपीसी शक्तिनगर सिंगरौली एनसीएल कृष्णशिला व बीना परियोजना से संबंधित अधिकारी व पत्रकार उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here