डीएम की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक हुई संपन्न

0
102
अवधनामा संवाददाता
 गोंडा । जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जल जीवन मिशन की समीक्षा की गई। बैठक में जल जीवन मिशन से चल रही समस्त परियोजनाओं पर विस्तृत रूप से गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यदायी संस्था को निर्देश देते हुए कहा कि सभी परियोजनाएं समय से पूरी गुणवत्ता के साथ कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि चल रही परियोजनाओं के प्रगति के संबंध में समय-समय पर उन्हें भी अवगत कराएं।
 जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था एवं संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि ओवरहेड टैंक, ट्रयूवेल, पाइपलाइन आदि के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय।उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उनके कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमि आवंटन का कार्य समय से पूर्ण करायें।
उन्होंने ने जनपद में जल जीवन मिशन का कार्य शत-प्रतिशत समय से पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सरकार की महात्वाकांक्षी योजना है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही सभी कार्यदायी संस्था को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं का कार्य गुणवत्तापूर्ण समय से कराना सुनिश्चित करें।
 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, अधिशाषी अभियन्ता जल जीवन मिशन ग्रामीण एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here