अवधनामा संवाददाता
अधिक वसूली करने पर चार एम्ब्यूलेंस संचालकों पर एफआईआर के निर्देश
ललितपुर। (Lalitpur) जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों आये 392 संक्रमितो पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान सघन जांचों की समीक्षा के दौरान ट्रू-नेट मशीन के खराब होने की बात बताई गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मशीन को तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि शासन द्वारा कोरोना कफ्र्यू की घोषणा की गई है जो प्रत्येक शुक्रवार को रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होकर सोमवार को सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त हो रही है कि मेडिकल स्टोर्स व फार्मेसी के लोग आवश्यक दवाओं को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बेच रहे हैं, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि ऐसे मेडिकल स्टोर्स व फार्मेन्सी को चिन्हित कर तत्काल सील करने की कार्रवाई करें, साथ ही इन पर एनएसए भी लगाएं, इसके साथ ही कोविड-19 के इलाज में प्रयोग होने वाली समस्त दवाओं व आवश्यक उपकरणों की मूल्य सहित सूची कोविड-19 कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राइवेट एंबुलेंस संचालक मरीजों को दूसरे शहरों में ले जाने के लिए कई गुना ज्यादा किराया वसूल रहे हैं जिस पर आज पुलिस विभाग द्वारा 4 प्राइवेट एंबुलेंस संचालको पर एफआईआर दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करें। सेनेटाइजेशन एवं कंटेन्मेंट जोन की समीक्षा में निर्देश दिए गए नगर पालिका एवं पंचायती राज विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार मुनादी कराते रहें। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडे, अपर जिलाधिकारी वि./रा.अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक गिरजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डी.के.गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.अमित चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महिला डा.हरेंद्र सिंह चौहान, जिला क्षय रोग अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश कुमार, डा.मुकेश दुबे सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।