बसों की सफाई व्यवस्था पर परिवहन विभाग के एमडी ने दिया निर्देश

0
138

अवधनामा संवाददाता

200 किमी से अधिक संचालित बसों की सफाई करना जरूरी 
लखनऊ। परिवहन निगम की निगम एवं अनुबन्धित बसें जो 200 किमी से अधिक संचालित होकर बस स्टेशन पर समाप्त हो रही हों अथवा बस स्टेशन से पास हो रही हो उनकी लघु सफाई महत्वपूर्ण बस स्टशनों पर की जाये। परिवहन निगम के चयनित महत्वपूर्ण बस स्टेशन आईएसबीटी-ट्रान्सपोर्ट नगर एवं ईदगाह-आगरा, आलमबाग एवं कैसरबाग-लखनऊ, सिविल लाइन्स- प्रयागराज, झकरकटी- कानपुर, सेटेलाइट एवं बरेली-बरेली गोरखपुर, सोहराबगेट-मेरठ, भैसाली-मेरठ कैन्ट-वाराणसी, नोएडा, कौशाम्बी, गाजियाबाद, हरदोई, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर। लघु सफाई में बसों के अन्दर झाडू़ लगाकर फर्श, चालक केबिन एवं डैशबोर्ड को साफ किया जायेगा तथा सीटो के नीचे से कचरा निकाला जायेगा। बस को बाहर की तरफ से गीले कपडे़ से साफ किया जायेगा। शीशो व डिटर्जेन्ट व हैन्ड हेल्ड वाइपर के द्वारा सफाई की जायेगी तथा बसों के अन्दर फ्रेशनर का स्प्रे किया जाये।
साफ-सफाई व्यवस्था को लागू किये जाने हेतु चयनित महत्वपूर्ण बस स्टेशनों से सम्बन्धित क्षेत्रों द्वारा सेवा प्रदाता चयन की कार्यवाही क्षेत्रीय स्तर पर टेन्डर के माध्यम से की जानी है। इस हेतु 20 रुपये प्रतिबस  की अधिकतम दर सीमा निर्धारित है। इस दर सीमा तक अनुमोदन का अधिकार क्षेत्रीय समिति को दिया गया है। अधिक दरें प्राप्त होने पर दरों का अनुमोदन प्रबन्ध निदेशक महोदय से प्राप्त किया जाना होगा।
वर्तमान में कोविड-19 का प्रभाव लगभग समाप्त हो गया है। परिवहन निगम का संचालन सामान्य हो गया इसके दृृष्टिगत परिवहन निगम में मार्ग पर पड़ने वाले महत्वपूर्ण बस स्टेशनों पर बसों की लघु सफाई व्यवस्था कराया जाना आवश्यक है, जिससे कि उचित अन्तराल पर बसों की अन्दर व बाहर से लघु सफाई हो सके व यात्री साफ-सुथरी बस में यात्रा पूर्ण कर सकें तथा चिन्हित बस स्टेशनों पर लद्यु सफाई व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाय।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here