प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर मामले का कराया जायेगा समाधान

0
129

अवधनामा संवाददाता

अवैध कब्जा को लेकर दीवानी न्यायालय कसया में अनशन पर बैठे थे अधिवक्ता

जिला जज ने जूस पिलाकर तोड़वाया अनशन

कसया, कुशीनगर। दीवानी न्यायालय कसया में पीड़ित अधिवक्ता गोपी चंद गुप्ता द्वारा विगत 10 दिनों से किए जा रहे क्रमिक अनशन मंगलवार को जनपद न्यायाधीश कुशीनगर द्वारा विधिपूर्ण तरीके से मामले को समाधान का आश्वासन देते हुए आगामी 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया।

बता दें कि अधिवक्ता गोपीचंद गुप्ता द्वारा अपने ही जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर हटवाने के लिए दीवानी न्यायालय कसया में 17 जून से ही लगातार क्रमिक अनशन पर बैठे हुए थे। संघ के अधिवक्ताओं के सहयोग से यह अनशन सफलता पर था जिसका परिणाम यह हुआ कि मंगलवार को शाम 4 बजे जनपद न्यायाधीश कुशीनगर अशोक कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार, सिविल जज सीनियर डिविजन दिनेश कुमार, सिविल जज प्रथम संजय कुमार, सिविल जज जूनियर डिविजन एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कसया की उपस्थिति में अनशन को 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया। जनपद न्यायाधीश ने अपने संबोधन में कहा कि गोपीचंद जी का मामला प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर विधि पूर्ण तरीके से इसका समाधान करा दिया जाएगा ऐसी स्थिति में इस आंदोलन को 15 दिनों के लिए स्थगित किया जाए। पीड़ित अधिवक्ता को जूस पिलाकर अनशन स्थगित करा दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here