अवधनामा संवाददाता
अवैध कब्जा को लेकर दीवानी न्यायालय कसया में अनशन पर बैठे थे अधिवक्ता
जिला जज ने जूस पिलाकर तोड़वाया अनशन
कसया, कुशीनगर। दीवानी न्यायालय कसया में पीड़ित अधिवक्ता गोपी चंद गुप्ता द्वारा विगत 10 दिनों से किए जा रहे क्रमिक अनशन मंगलवार को जनपद न्यायाधीश कुशीनगर द्वारा विधिपूर्ण तरीके से मामले को समाधान का आश्वासन देते हुए आगामी 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया।
बता दें कि अधिवक्ता गोपीचंद गुप्ता द्वारा अपने ही जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर हटवाने के लिए दीवानी न्यायालय कसया में 17 जून से ही लगातार क्रमिक अनशन पर बैठे हुए थे। संघ के अधिवक्ताओं के सहयोग से यह अनशन सफलता पर था जिसका परिणाम यह हुआ कि मंगलवार को शाम 4 बजे जनपद न्यायाधीश कुशीनगर अशोक कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार, सिविल जज सीनियर डिविजन दिनेश कुमार, सिविल जज प्रथम संजय कुमार, सिविल जज जूनियर डिविजन एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कसया की उपस्थिति में अनशन को 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया। जनपद न्यायाधीश ने अपने संबोधन में कहा कि गोपीचंद जी का मामला प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर विधि पूर्ण तरीके से इसका समाधान करा दिया जाएगा ऐसी स्थिति में इस आंदोलन को 15 दिनों के लिए स्थगित किया जाए। पीड़ित अधिवक्ता को जूस पिलाकर अनशन स्थगित करा दिया।