चांद रात पर मार्केट में दिखी रौनक

0
26

खरीदारी कर लोगों के चेहरे में दिखाई दी खुशी

महोबा । ईद पर्व को लेकर मुस्लिम बाहुल इलाकों में खासी चहल पहल बढ गई है। चांद रात को बाजार में सेवई, सूत फैनी और ड्राईफ्रूट इत्र व टोपियों की जमकर खरीददारी की गई। चांद रात पर लोगों ने बाजार में जगह जगह अस्थाई दुकाने सजा ली है। ज्यादा तर लोग सिले सिलाए रेडिमेट कपड़े, कुर्ता पैजामा तो महिलाएं चूड़ियां खरीदने में जुटी रही।

शहर के ऊदल चैक, गिफ्ट हाउस चैराहा, सराफा चैराहा, खंगा बाजार चैराहा, सब्जी मंडी मार्ग में ईद की खरीददारी के लिए शाम से ही भीड़ जुटना शुरू हो गई। बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ चूड़ियों की दुकानों में दिखाई दी। चांद देखने के बाद लोग घरों से बाजार की तरफ निकल पड़े, जिससे बाजार देर रात तक गुलजार रहे। बाजार में भीड़ को देखते हुए दुकानदार भी देर रात तक दुकानें खोले रहे।

ईद का ऐलान होते ही लोग घरों से निकलकर बाजार जा पहुंचे जिससे बाजार में रोनक बढ गई। पुरुषों ने अपने हिसाब की चीजें खरीदीं वही कुछ लोगों ने कुरता पैजामा के साथ पहनने के लिए शूज की भी खरीददारी की वहीं महिलाओं ने अपनी पसंद की चीजें खरीदने के साथ साथ श्रृगांर का सामान और नए नए माॅडल की चूड़िया खरीदने में अधिक वक्त गुजारा चांद रात पर बाजार लोगों की भीड़ से खचाखच भर गया। बच्चे भी अपने अभिभावकों के साथ बाजार पहुंचे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here