Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAgraयुवती को ब्लैकमेल करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

युवती को ब्लैकमेल करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो और फोटो के जरिए कर रहा था, 60 लाख की मांग

पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी

आगरा। थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने एक युवती को व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो, मैसेज और फोटो वायरल कर ब्लैकमेल करने जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

29 अगस्त को एक युवती ने थाना साइबर क्राइम में तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह गौरव पाल पुत्र ओमपाल निवासी मिथिली थाना बागपत जिला बागपत के साथ 24 नवंबर 2025 को जैन स्मृति भवन लोहामंडी में तय हुआ था। पीड़ित ने आरोप लगाया कि अनुज पाल पुत्र सुखवीर निवासी मानसरोवर पार्क, शाहदरा ईस्ट दिल्ली हाल पता नेहरू नगर वर्नित गैस एजेंसी के पास असौडा रोड हापुड़ ने उसके मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे। आरोपी ने अश्लील फोटो का इस्तेमाल कर युवती को ब्लैकमेल किया और 60 लाख रुपये की मांग की।

पीड़ित के अनुसार आरोपी ने उसके होने वाले पति को भी गालियां दीं और कहा कि अगर उससे शादी की तो जान से मार देगा। इतना ही नहीं आरोपी ने युवती के ससुराल पक्ष के कई सदस्यों के मोबाइल नंबरों पर भी अश्लील फोटो और वीडियो भेजने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल कर उससे 50 हजार रुपये की मांग की और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में थाना साइबर क्राइम आगरा में मुकदमा संख्या 154/2025 दर्ज किया गया। जिसमें बीएनएस की धाराएं 351(2), 352, 79, 78(2), 308(3) तथा आईटी एक्ट की धारा 67 लगाई गई।

विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 308(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त नगर के पर्यवेक्षण व अपर पुलिस उपायुक्त नगर/अपराध के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक गुरुवार को आरोपी अनुज पाल को नेहरू नगर वर्नित गैस एजेंसी के पास असौडा रोड हापुड़ स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम अनुज पाल पुत्र सुखवीर निवासी मानसरोवर पार्क शाहदरा ईस्ट दिल्ली हाल निवासी नेहरू नगर वर्नित गैस एजेंसी के पास असौडा रोड हापुड़ बताया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना साइबर क्राइम आगरा में दर्ज मुकदमे के अलावा अन्य कोई आपराधिक इतिहास नहीं पाया गया है। पुलिस टीम में निरीक्षक एवं विवेचक श्याम सिंह, नायब निरीक्षक प्रशांत कुमार, कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार तथा कांस्टेबल राहुल पालीवाल शामिल रहे। साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी से मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular