Wednesday, August 6, 2025
spot_img
HomeLucknowमुख्य आरोपी अब अभी फरार कासगंज कांड का एक आरोपी पुलिस एनकाउंटर...

मुख्य आरोपी अब अभी फरार कासगंज कांड का एक आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर- The main accused is now absconding in a police encounter in Kasganj case

The main accused is now absconding in a police encounter in Kasganj case

लखनऊ:  (Lucknow) उत्तर प्रदेश के कासगंज  (Kasganj ) में देर रात को हुए पुलिस हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार  (Wednesday ) को एनकाउंटर में मार गिराया है| हालांकि, मुख्य आरोपी मोती धीमर घटना को अंजाम देकर अभी भी फरार है| मरने वाले की शिनाख़्त मोती धीमर  (Moti Dheemar) के भाई एलकार  (Elkar ) के रूप में हुई है| जानकारी है कि पुलिस और बदमाशों के बीच सिढपुरा थाना  (Sidhpura police station ) क्षेत्र के नगला धीमर  (Nagla dheemar )के पास काली नदी के किनारे मुठभेड़ हुई, जहां शराब तस्करों पुलिस के बीच गोलियां चली हैं|

बता दें कि कासगंज (Kasganj ) के गांव नगला धीमर में सिपाही देवेंद्र  (Devendra) और दरोगा अशोक मोती धीमर  (Ashok Moti Dhimar ) नाम के बदमाश को वारंट तामील  (Warrant service )कराने गए थे, लेकिन बदमाशों ने यहां उनपर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने सिपाही की हत्या कर दी और दरोगा को बुरी तरह पीटकर-पीटकर घायल कर दिया और खेत में फेंक गए|

बुधवार  (Wednesday ) की सुबह तक फॉरेंसिक एक्सपर्ट (Forensic expert) की टीम कासगंज   (Kasganj ) में घटनास्थल पर पहुंच गई है और मौके से साक्ष्य जुटा रही है| आला पुलिस अफसर भी मौके पर क्राइम सीन की जांच कर रहे हैं|

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  (Chief Minister Yogi Adityanath) ने इस घटना का संज्ञान  (Cognizance ) लिया था और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. सरकार की ओर से मृतक सिपाही के परिजनों को 50 लाख रुपए और एक आश्रित को नौकरी देने की घोषणा की गई है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular