न्यायधीश ने किया  जिला कारागार और राजकीय बाल गृह का  वर्चुअल    बैठक 

0
173

अवधनामा संवाददाता

देवरिया(Devariya) आज जिला  विधिक सेवा प्राधिकरण  के सचिव न्यायधीश आरिफ निसामुद्दीन खान  द्वारा जिला कारागार   और  राजकीय बाल गृह का  वर्चुअल    बैठक  किया  गया  उन्होंने जिला कारागार के जेलर  को निर्देशित  किया कि जिन  बन्दियों के अधिवक्ता नही है उन्हे पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाएं। उन्होने जेल में बढते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला जज रवि नाथ के मार्गदर्शन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी एक्शन प्लान के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/न्यायिक अधिकारी   द्वारा  राजकीय बाल गृह का  वर्चुअल  बैठक किया गया। बैठक के दौरान सचिव ने राजकीय बाल गृह  में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु उनके खान-पान, रहन-सहन तथा साफ-सफाई हेतु अधीक्षक बाल गृह  को  निर्देशित किया  उन्होंने कहा कि इस समय बच्चों के उनके इम्यूनिटी पाॅवर पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत हैं जिसके लिये समय-समय पर उचित खान-पान की व्यवस्था की जायें। तथा राजकीय बाल गृह देवरिया के अधीक्षक को निर्देश दिया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान बच्चों को नियमित व्यायाम कराये जायें जिससे कि उनके अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहें।  पैनल अधिवक्ता को निर्देश दिये गये कि जिन बन्दियों को उनके मुकदमें सम्बन्धी जो भी समस्या हो उसकी लिस्ट बनाकर मेरे समक्ष रखना सुनिश्चित करें। सचिव ने कहा जिसमें सुलह के आधार पर बन्दी अपने मुकदमे निपटा सकते है। बैठक में  जेलर राजकुमार वर्मा,  पैनल अधिवक्ता राजू यादव, रूपेश मिश्रा  आदि उपस्थित रहे
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here