अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर । जनपद के बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत जिले के अनुदेशकों ने अपनी मौलिक समस्याओं एवं महिला अनुदेशकों की मानवीय एवं मूलभूत समस्याओं को लेकर आधा सैकड़ा अनुदेशकों ने जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट प्रांगण में प्रदर्शन करते हुए अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय को सौपा।ज्ञापन में उल्लेख करते हुए बताया कि शिक्षा अधिकार अधिनियम से नियुक्त अनुदेशक पिछले दस वर्षों से पूर्ण कालिक कार्य करते हुए नौनिहालों का भविष्य संवार रहे हैं।ज्यादातर अनुदेशक 40 वर्ष पार कर चुके है। जिससे नवीन शिक्षा नीति के अनुसार हम अनुदेशकों को नियमित कराए जाने की मांग की साथ ही 12 माह के लिए समान कार्य, समान वेतन व्यवस्था लागू करने, नवीनीकरण के नाम पर अनुदेशकों का अमानवीय शोषण होने, सरकार द्वारा अनुदेशकों के विरुद्ध अदालतों में चलाई जा रही समस्त कार्यवाही अविलंब वापस लेने तथा ज्ञापन में अन्य महिला अनुदेशकों का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्राथमिकता के आधार पर करने अनुदेशकों को आयुष्मान योजना का लाभ दिए जाने, भविष्य में दी जाने वाली अनुदेशकों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा की गारंटी अनुदेशको को 10 संयोगी अवकाश से ज्यादा छुट्टी न देना मानव अधिकार की विरुद्ध बताया जिसमें अनुदेशकों को भी शिक्षकों की तरह ही आकस्मिक अवकाश, चिकित्सकीय अवकाश बाल्य देखभाल अवकाश, मातृत्व अवकाश की मांग की। जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो शोषण और अत्याचार के विरुद्ध आने आने वाले 27 दिसंबर को प्रदेश स्तर पर अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।।