नहाय खाय के साथ आस्था के महापर्व छठ पूजा का हुआ आगाज

0
194

अवधनामा संवाददाता

छठ घाट की तैयारी लगभग पूर्ण तहसीलदार के साथ ही प्रभारी निरीक्षक ने किया निरीक्षण।

अवधनामा (चोपन/ सोनभद्र )- आस्था के महापर्व छठ पूजा का आगाज शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है शुक्रवार को व्रतियों ने लौआ भात का भोग लगाकर तीन दिन तक चलने वाले इस कठिन व्रत का शुरुआत कर दिया गया बताते चलें कि शनिवार को सायं गुण के खिर का भोग लगाया जायेगा जिसे खरना भी कहा जाता है वहीं रविवार को सायं डूबते हुए सूर्य को व्रतधारी पहला अर्घ देंगे तथा रविवार को सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर इस कठिन व्रत का समापन किया जायेगा। शुक्रवार को
एसडीएम ओबरा प्यारे लाल मौर्या के निर्देश पर नायब तहसीलदार अंजनी कुमार गुप्ता दोपहर बाद छठ घाट पर पहुंचे जहां उन्होंने पूरे घाटों का निरीक्षण कर तैयारी के बाबत चेयरमैन उस्मान अली से जानकारी प्राप्त की | नायब तहसीलदार ने लोगों के आने-जाने के लिए रास्ता, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था के अलावा नदी में वैरीकेटींग के लिए रस्सी बंधवाने के लिए निर्देशित किया वहीं प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर घाट पर आने वाले लोगों के लिए रास्ते के बारे में जानकारी ली साथ ही जगह जगह वाहनों के लिए स्टैंड भी बनवाने की बात कही ताकि घाट पर आने वाले व्रतियों को ट्रैफिक को लेकर किसी प्रकार की असुविधा न हो सके । इस दौरान संजीव तिवारी,राजा मिश्रा, सुनील सिंह, डॉ एन डी दूबे, राजेश अग्रहरी, दिव्य विकास सिंह, रिजवान अहमद, सलीम कुरैशी,रामपरिखा विश्वकर्मा, राकेश विंद,हर्ष जैन , रंजीत पासवान,नरेश यादव लिपिक अंकित पाण्डेय, मनोज शुक्ला सहित अन्य लोग बाग मौजूद रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here