Thursday, August 28, 2025
spot_img
Homekhushinagar4 जून को हुई थी युवती की शादी, गांव के ही एक...

4 जून को हुई थी युवती की शादी, गांव के ही एक युवक से था प्रेम प्रसंग

कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के बाद ससुराल में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिवार के लोगों ने पकड़ कर कुर्सी में बांध मुंह में कालीख पोतने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

तुर्कपट्टी थाने के एक युवती की शादी बीते 4 जून को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई हैं। शादी के बाद उसकी विदाई हो गई और वो अपने ससुराल आ गई। उसके गांव के ही एक लड़के से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसका प्रेमी उससे मिलने के लिए रविवार की रात को गांव के कुछ लड़कों के साथ विवाहिता के ससुराल पहुंच गया। भनक लगते ही परिवार के लोग उसे पकड़ कर कुर्सी में बांध दिया। साथ गए युवक अंधेरे का फायदा उठा मौका देख भाग निकले।

युवक के मुंह पर कालिख पोता गया, जिसका एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक के हाथ बंधे हुए दिख रहें हैं और एक व्यक्ति उसके मुंह पर कालिख पोतता नजर आ रहा है। वहीं, विवाहित प्रेमिका उसके साथ ही जानें की ज़िद्द पर अड़ी है। ससुराल के लोग विवाहिता के मायके में सूचना भेजवा उनके पहुंचने का इंतजार कर रहे है। प्रेमी को घर पर ही रोकें रखें हैं। इस सम्बंध में एसएचओ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि दो परिवारों का आपसी मामला है, पुलिस को किसी ने शिकायत नहीं दी है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular