Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaमंदिर की पौराणिकता से आम जन परिचित हो तथा यह भी पयर्टन...

मंदिर की पौराणिकता से आम जन परिचित हो तथा यह भी पयर्टन का केन्द्र : रामानुज सिंह रामा

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रामनगरी अयोध्या में पौराणिक धर्मस्थलों को सजाने व संवारने को लेकर जनसहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रमों की श्रंखलाएं प्रारम्भ कर दी गयी है। इस मंदिर में अब स्थानीय लोगो के सहयोग से हर शनिवार सुन्दरकांड का पाठ कराया जायेगा। जिसकी शुरुवात हो गयी। इस शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में बढ़चढ़कर स्थानीय लोगो ने प्रतिभाग किया। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रामानुज सिंह रामा ने बताया कि पांच हजार मंदिरों की नगरी अयोध्या है। यहां हर मंदिर अपने भीतर एक इतिहास को समेटे है। सहादतगंज स्थित शिव मंदिर कई सौ वर्ष पुराना बताया जा रहा है। इस मंदिर के जीर्णोद्धार की आवश्यकता है। जिसके लिए जनसहभागिता होनी चाहिए। जनसहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से यहां हर शनिवार सुन्दरकांड की शुरुवात की गयी है। इसके साथ में जल्द भजन संध्या व अन्य कार्यक्रम भी मंदिर में आयोजित कराये जायेंगे। जिससे इस मंदिर की पौराणिकता से आम जन परिचित हो तथा यह भी पयर्टन का केन्द्र बने। इस अवसर पर छावनी परिषद से अभिनव सिंह, अनंत सिंह, प्रबन्धक राजकुमार मोदनवाल, कुमकुम, अजय मोदनवाल, आशु मोदनवाल, शिवकुमार मोदनवाल, अनुष्का मोदनवाल, वर्षिता मोदनवाल प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular