Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurदेश का भविष्य बच्चों पर निर्भर है, बाबा साहब की शिक्षाओं का...

देश का भविष्य बच्चों पर निर्भर है, बाबा साहब की शिक्षाओं का अनुसरण करें : डीएम

अवधनामा संवाददाता

बाबासाहब के सिद्धान्तों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी
मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर उज्जवल भविष्य की बधाई दी
समस्त शासकीय कार्यालयों में बाबासाहब को स्मरण कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया

ललितपुर। अम्बेडकर पार्क में भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष भाजपा राजकुमार जैन, प्रदीप चौबे एवं जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बाबासाहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बाबासाहब देश के महानतम लोगों में से एक हैं। बाबासाहब ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के निचले स्तर पर जीवन यापन कर रहे लोगों के लिए न्यौछावर कर दिया। उन्होंने तत्कालीन समय में लोगों को शिक्षित एवं अपने अधिकारों के प्रति जागरुक करने का कार्य किया है। बाबासाहब ने प्रत्येक क्षेत्र में अपनी मेधा के बल पर ख्याति प्राप्त की। जिलाधिकारी ने बाबासाहब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को बाबासाहब की शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम बाबासाहब के बताये हुए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिलाधिकारी ने मेधावी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों पर देश का भविष्य निर्भर करता है, सभी बच्चे बाबासाहब की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करें और आगे बढ़ें। उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर बाबासाहब को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबासाहब को सिम्बल ऑफ नोलेज के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने प्रत्येक क्षेत्र के लोगों के उत्थान के लिए कार्य किया है, हम सभी को उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए आगे बढऩा चाहिए। कार्यक्रम में दिनेशबाबू गौतम ने कहा कि बाबा साहब का पूरा जीवन देश सेवा को समर्पित रहा। उन्होंने अपना पूरा जीवन छोटे वर्गों को समाज में समानता दिलाने के लिए संघर्ष में लगा दिया। उनके विचारों ने लाखों लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बाबासाहब के चित्र पर अधिकारियों-कर्मचारियों के द्वारा पुष्प अर्पित किये गए व संक्षिप्त गोष्ठी के माध्यम से भारतीय संविधान में बाबासाहब की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में सीओ मड़ावरा इमरान अहमद, जिला प्रोबेशन अधिकारी, ईओ नगर पालिका सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अम्बेडकर पार्क में जिला संयोजक, अम्बेडकर महासभा दीपक गौतम के संयोजन से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डा.खेमचन्द्र वर्मा, कन्हैयालाल यादव, डा.रामूकान्त, नेपाल सिंह यादव, जानकी अहिरवार पार्षद, अर्चना गौतम, हरगोविन्द अहिरवार, बृजेन्द्र सिंह यादव, चांदनी, हरिशंकर अहिरवार (बंटी), दीपक अहिरवार, आनन्दस्वरुप रजक, अमर सिंह बुन्देला मौजूद रहे। संचालन रामकृष्ण कुशवाहा एड. ने तथा आभार दीपक अहिरवार ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular