Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaचार दिवसीय संत जन्मोत्सव केक काटकर हुआ समापन

चार दिवसीय संत जन्मोत्सव केक काटकर हुआ समापन

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या! चार दिवसीय संत जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ जिसमें देश के कई राज्यों से आए सिंधी गायक कलाकार ने सिंधी भजनों व सूफी कलामों को प्रस्तुत कर संतों की महिमा का बखान किया रामनगर कालोनी स्थित संत सतरामदास दरबार के साईं नितिन राम व रहबर साई ने महोत्सव के अंतिम दिन केक काटकर व झोली फैलाकर (पल्लव) कार्यक्रम के समापन की घोषणा की प्रवक्ता ओमी बताया की  राजस्थान की सिंधी शहनाई पर युवाओं ने जमकर डांडीया नृत्य किया नितिन राम ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी संतों महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चले तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी और सही मार्ग मिलेगा इस मौके पर संत सतराम दास, अमर शहीद संत कंवर राम,साई रूढाराम, बाबा जगतराम व साईं वासदेव राम के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती की गई  चार दिवसीय संत जन्मोत्सव मे डबरा शहर के शिव साई, इंदौर के स्वामी माधव दास, श्याम सुंदर, साध्वी मंजरी, प्रयागराज के पंडीत ऋषि राज,आचार्य धनंजय, प्रेम प्रकाश आश्रम अयोध्या के संत भावन दास व साई महेंद्र लाल और शिवालय परिवार के महंत गणेश राय ने सत्संग के माध्यम से संतो की महिमा का वर्णन किया मुस्कान सावलानी ने बताया कि चार दिवसीय संत जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें समाज के लोग भाग लेते हैं। इस मौके पर भगत संजू,भगत मुकेश उल्लास नगर,भगत लवि अजमेर, उदय कुमार झांसी, दिव्यांश बाला जी ग्वालियर, विशाल लखनऊ, कार्तिक अयोध्या के गायक कलाकारों ने महोत्सव में भजनो से समा बांधी इस मौके पर शालिनी राजपाल की टीम ने अमर शहीद संत कंवर राम पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया इस मौके पर डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में संपन्न हुई सिंधी विषय से एमए की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को नितिन राम ने शाल ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular